10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल के मालिक व दो बेटों को एक मामले में मिली जमानत

दूसरे मामले में जमानत पर आज होगी सुनवाई जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट से मिली जमानत गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल के मालिक और दोनों बेटों को एक मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविशंकर तिवारी के कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. वहीं, एक अन्य मामले में जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई […]

दूसरे मामले में जमानत पर आज होगी सुनवाई

जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कोर्ट से मिली जमानत
गोपालगंज : सासामुसा चीनी मिल के मालिक और दोनों बेटों को एक मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविशंकर तिवारी के कोर्ट ने गुरुवार को जमानत दे दी. वहीं, एक अन्य मामले में जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. मंगलवार को एसीजेएम, सात विपीन बिहारी राय की अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद जिला जज के कोर्ट में मिल प्रशासन की तरफ से वरीय अधिवक्ता अभिषेक गिरि व शारीक इमाम ने अपील की थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि लाखों किसानों और 856 मिल मजदूरों की रोटी इससे जुड़ी है. जेल से बाहर आने के बाद चीनी मिल को लेकर निर्णय करना है.
किसान और मजदूर आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, अभियोजन पक्ष ने कहा कि चीनी मिल जर्जर होने के बाद भी चलायी जा रही थी. इससे नौ मजदूरों की मौत हुई है. तीन की हालत अब भी गंभीर है. कोर्ट ने कुचायकोट थाना कांड संख्या 353/17 में चीनी मिल मालिक और उनके बेटो की जमनत अर्जी मंजूर कर ली. वहीं, कुचायकोट थाना कांड संख्या 355/17 में जमानत की बिंदु पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. गौरतलब है कि सासामुसा चीनी मिल हादसे में चीनी मिल के मालिक महम्मूद अली, उनके पुत्र खाबर अली उर्फ मुन्ना, जिसान उर्फ रिक्की को पुलिस ने 22 दिसंबर की देर शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पिछले 20 दिसंबर को सासामुसा चीनी मिल हादसे में नौ कर्मचारियों की मौत और तीन के घायल होने के मामले में कुचायकोट थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें चीनी मिल के डायरेक्टर, उनके भाई, दो बेटों व महाप्रबंधक को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी हादसे में मारे गये कृपा यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव के बयान पर दर्ज की गयी है.
विभाग ने माना, जर्जर मशीन से हुआ हादसा : सासामुसा चीनी मिल के डायरेक्टर शहीद अली और मिल प्रबंधक जमालुद्दीन के विरुद्ध श्रम अधीक्षक मनोज कुमार दुबे के बयान पर कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. श्रम अधीक्षक ने हादसे का कारण जर्जर मशीनों काे माना है.
आज तय होगा
चीनी मिल का भाग्य
सासामुसा चीनी मिल के लिए शुक्रवार का दिन काफी अहम होगा. पटना से विशेष टेक्निकल टीम डीएम के नेतृत्व में जांच करने पहुंचेगी. यह टीम सीएम नीतीश कुमार की पहल पर गठित की गयी है. कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की भूमिका भी सकारात्मक रही है. यह टीम मिल की मशीनों की जांच करेगी. टीम की रिपोर्ट पर ही चीनी मिल का भाग्य तय होगा. उधर, शुक्रवार को ही मालिक और उनके बेटों की जमानत पर फैसला होना है. बेल मिला तो चीनी मिल को चलाने का निर्णय आसान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें