17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से बिजली ”बीमार”, शहरवासी करते रहे इंतजार

रविवार को आठ घंटे व सोमवार को सात घंटे गायब रही बिजली गोपालगंज : बर्फीली हवा से लोग परेशान हैं. इसी बीच बिजली ने भी आंख-मिचौनी जारी रखी. पिछले दो दिनों से शहर में बिजली आपूर्ति में भारी कमी आयी है़ रविवार को शहर के फीडर टू में आठ घंटे बिजली गायब रही़ रविवार को […]

रविवार को आठ घंटे व सोमवार को सात घंटे गायब रही बिजली

गोपालगंज : बर्फीली हवा से लोग परेशान हैं. इसी बीच बिजली ने भी आंख-मिचौनी जारी रखी. पिछले दो दिनों से शहर में बिजली आपूर्ति में भारी कमी आयी है़ रविवार को शहर के फीडर टू में आठ घंटे बिजली गायब रही़ रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों ने पानी गर्म कर नहाने और कपड़ा धोने की बात सोची थी जो पूरा नहीं हुई. रविवार को शाम चार बजे बिजली रानी के दर्शन हुए. कुछ ऐसा हीं हाल सोमवार को रहा़ अहले सुबह से बिजली गायब हुई तो दिन के एक बजे पहुंची़
आपके घर तक नहीं पहुंची है बिजली तो दें आवेदन : गोपालगंज. आपके घर या टोले में बिजली के तार-पोल नहीं पहुंचे हैं तो तो बिजली कंपनी को आवेदन दें. कंपनी आपके घरों तक बिजली व्यवस्था करने को तैयार है़ कंपनी के अनुसार जिले के 1411 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है़ सभी गांवों में बिजली की सप्लाई भी शुरू कर दी गयी है़ सुविधा से वंचित परिवार या टोला मुहल्ले के लिए बिजली कंपनी सर्वे करा रहा है़ प्रधानमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत प्रत्येक गांव के अंतिम घरों तक बिजली की सुविधा बहाल कर देनी है़
ऐसे में बिजली कंपनी ने उन लोगों से आवेदन आमंत्रित किया है जहां बिजली की सुविधा नहीं है़ आवेदन कार्यपालक अभियंता प्रोजेक्ट गोपालगंज को देना होगा़ आवेदन में स्थल, टोला, गांव और प्रखंड का नाम स्पष्ट होना चाहिए़ कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि बिजली की सुविधा से वंचित लोगों का आवेदन मिलते ही उनके यहां बिजली की सुविधा बहाल करा दी जायेगी़
फॉल्ट अधिक होने से परेशानी
आपूर्ति में कमी नहीं है़ ठंड के कारण फाॅल्ट अधिक आ रहा है़ इसलिए शहर के फीडर टू में दो दिन कम बिजली मिली है़ टेक्निशियनों को हिदायत दी गयी है कि यदि कहीं फाॅल्ट होता है तो वे तत्काल ठीक करें.
आशीष कुमार, एसडीओ, बिजली कंपनी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें