3.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, 13 तक स्कूल बंद

गोपालगंज : उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते पारे के गिरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को न्यूनतम पारा सोमवार के मुकाबले 0.1 डिग्री और चढ़ कर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री पर पहुंच गया. पछिया हवा 15.3 किमी प्रति घंटे चली. इसके देखेते हुए डीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2018 4:13 AM

गोपालगंज : उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली बर्फीली हवाओं के चलते पारे के गिरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को न्यूनतम पारा सोमवार के मुकाबले 0.1 डिग्री और चढ़ कर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री पर पहुंच गया. पछिया हवा 15.3 किमी प्रति घंटे चली. इसके देखेते हुए डीएम ने सरकारी व गैरसरकारी स्कूलाें को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है.

धूप की ताप को बर्फीली हवाओं ने जमीन पर उतरने नहीं दिया. नतीजतन शाम तक गलन एक बार फिर बढ़ चली. धूप और बादलों की रस्साकसी का सिर्फ इतना ही नतीजा निकला कि अधिकतम तापमान सोमवार को बढ़ कर 15.6 तक पहुंच गया. सोमवार को अधिकतम आर्द्रता 88 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 62 फीसदी रिकार्ड की गयी.

कोहरे के कारण हाइवे पर रहा सन्नाटा : भीषण कोहरे में वाहन चालकों को सर्वाधिक परेशानी हुई. उनके लिए जरा सी दूरी तय करना मुश्किल हो रहा था. दिन में हाड़ कंपा देने वाली हवाएं लोगों के लिए मुसीबत बनीं रहीं. सर्द हवाओं के कहर से बचने के लिए लोगों ने घरों में रहना ही मुनासिब समझा. कोहरे व गलन के बीच लगातार दो दिनों में दो बार न्यूनतम तापमान का रिकार्ड टूटा.

Next Article

Exit mobile version