गोपालगंज : थावे-छपरा कचहरी रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन 10 मई, 2017 से हो रहा है. लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की बात तो दूर रविवार को उक्त खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहता है. गौरतलब है कि इस खंड पर मात्र दो जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन अभी हो रहा है,
उसमें भी रविवार को यह ट्रेनें भी बंद रहती हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों व छोटी लाइन के समय चल रही कम से कम उतनी ही ट्रेनों के चलाये जाने की उमीद पाले इस खंड के यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है. रेल प्रशासन इस खंड के यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.