थावे-छपरा कचहरी रेलखंड पर रविवार को नहीं चलती ट्रेन

गोपालगंज : थावे-छपरा कचहरी रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन 10 मई, 2017 से हो रहा है. लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की बात तो दूर रविवार को उक्त खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहता है. गौरतलब है कि इस खंड पर मात्र दो जोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 4:47 AM

गोपालगंज : थावे-छपरा कचहरी रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन 10 मई, 2017 से हो रहा है. लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की बात तो दूर रविवार को उक्त खंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहता है. गौरतलब है कि इस खंड पर मात्र दो जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन अभी हो रहा है,

उसमें भी रविवार को यह ट्रेनें भी बंद रहती हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों व छोटी लाइन के समय चल रही कम से कम उतनी ही ट्रेनों के चलाये जाने की उमीद पाले इस खंड के यात्रियों को निराशा ही हाथ लग रही है. रेल प्रशासन इस खंड के यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है.

व्यवसायी श्याम बिहारी गुप्ता, संजय गुप्ता व पप्पू आदि ने मांग की है कि रविवार को थावे-छपरा कचहरी रेलखंड पर शीघ्र परिचालन शुरू किया जाये.
पुरखों की मिट्टी में अपनों की तलाश
भावनात्मक यात्रा. मॉरीशस के सेशेल्स में विपक्ष के नेता हैं कलवां, आज आयेंगे गांव आयेंगे

Next Article

Exit mobile version