पिस्तौल का भय दिखा कर बाइक लूटी
तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम लालगंज नगर : लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह ठोकर के समीप शुक्रवार की देर संध्या अज्ञात तीन बाइक सवार अपराधियों के पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति की बाइक लूट ली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया […]
तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
लालगंज नगर : लालगंज-हाजीपुर मुख्यमार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के नामिडीह ठोकर के समीप शुक्रवार की देर संध्या अज्ञात तीन बाइक सवार अपराधियों के पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति की बाइक लूट ली. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाजीपुर से एक बाइक सवार युवक जलालपुर गांव की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. दो लोग बाइक से उतरकर पिस्तौल का भय दिखाते हुए उक्त युवक को बाइक से उतार दिया. दोनों बाइक छीन उसपर सवार होकर फरार हो गये.
स्थानीय लोग जब तक युवक के पास पहुंचते कि तब तक कोहरे का फायदा तीनों अपराधी भाग निकले. वहीं पीड़ित व्यक्ति इसकी खबर लालगंज थाने को देने चला गया. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन लाख दावे कर रही है, लेकिन बाइक लुटेरे गिरोह पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. जिसका जीता जागता नमूना शुक्रवार को देखने को मिला. मालूम हो कि हाल के दिनों में कई छिनतई एवं लूटमार की घटनाएं हो रही है. वहीं पुलिस नाकारा साबित हो रही है. दो दिन पूर्व गुरमियां गांव से एक फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने 83 हजार लूट लिए थे. इस प्रकार के मामले लालगंज प्रखंड क्षेत्र में सरेआम होता जा रहा है. इससे जाहिर होता है कि अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. वहीं दूसरी ओर करताहां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव में बीती रात चोरों ने नागेंद्र कुंवर के पुत्र संजीव कुंवर की दरवाजे से बाइक की चोरी कर ली.
बोले पुलिस पदाधिकारी
बाइक लूट जाने की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक को घटनास्थल पर भेज दिया गया. घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान बाइक छिनतई की पुष्टि नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर मामले की छानबीन की जायेगी.
विशाल आनंद, थानाध्यक्ष, लालगंज