पिस्तौल की नोक पर 1.5 लाख रुपये की लूट
बैंक से पैसा निकाल कर जाने के दौरान अंचल कर्मी के साथ हुई घटना दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम सिधवलिया : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बरौली अंचल में कार्यरत कर्मी से 1.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. सिधवलिया स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने के […]
बैंक से पैसा निकाल कर जाने के दौरान अंचल कर्मी के साथ हुई घटना
दो अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
सिधवलिया : बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बरौली अंचल में कार्यरत कर्मी से 1.5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया. सिधवलिया स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जाने के दौरान हुई घटना. दिनदहाड़े हथियार दिखाकर छीन लिये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों की होश उड़ गये. सिधवलिया थाना के मटौली गांव के रहने वाले कमलदेव तिवारी बताये जा रहे है. कमलदेव तिवारी स्टेट बैंक सिधवलिया शाखा से सोमवार को डेढ़ लाख रुपये निकाल कर अपने घर मटौली जा रहे थे. इसी बीच बुचेया और चांदपरना गांव के बीच एकांत स्थान देवी स्थान पर पहले से घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर रुपये से भरा झोल लूटकर भाग निकले, जिसमें रखे पेन कार्ड, आधार कार्ड और पासबुक भी था.
घटना को देख रहे ग्रामीणों में पीड़ित को किसी तरह से संभाला. घटना की सूचना दियेए जाने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन करने में जुट गयी. पुलिस लुटेरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.