बैकुंठपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को सेवानिवृत्त हुए सीओ राणा रंजीत सिंह को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता बीडीओ निभा कुमारी ने की. समारोह में सीओ के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें कुशल पदाधिकारी की उपाधि से अलंकृत किया. समारोह में सीओ का प्रभार लिये माझा के सीओ राजेश कुमार भी मौजूद थे.
उन्होंने जनता की सेवा जिम्मेदारी पूर्वक निभाने का वचन दिया. विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने रिटायर सीओ को चादर, अंगवस्त्र, अंगूठी, गुलदस्ता, डायरी-कलम सहित अन्य सामग्री देकर सम्मानित भी किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर गौतम तिवारी, सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार, पूर्व मुखिया अजय सिंह, माहताब आलम सिद्दीकी, शिक्षक मुन्ना प्रसाद, ज्योतिभूषण सिंह, अशोक सिंह, मुन्ना सिंह, अवधेश सिंदुरिया, संजय सिंह समेत कई लोगों ने विदाई समारोह को संबोधित किया.