महफूज आलम को दिल्ली ले गयी एनआईए की टीम
गोपालगंज : एनआईए की टीम गुरुवार की आधी रात गोपालगंज पहुंची और पुलिस हिरासत में रखे गये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान के करीबी महफूज आलम को लेकर दिल्ली लौट गयी. इससे पहले नगर थाने के एक कमरे में सवा घंटे तक उससे पूछताछ की गयी. लश्कर के माॅड्यूल स्लीपर सेल […]
गोपालगंज : एनआईए की टीम गुरुवार की आधी रात गोपालगंज पहुंची और पुलिस हिरासत में रखे गये लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान के करीबी महफूज आलम को लेकर दिल्ली लौट गयी. इससे पहले नगर थाने के एक कमरे में सवा घंटे तक उससे पूछताछ की गयी. लश्कर के माॅड्यूल स्लीपर सेल से उसके जुड़े होने की बात सामने आयी है. गत बुधवार को एनआईए के अधिकारियों के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने
महफूज आलम को…
शहर के वार्ड नंबर 25 खजुरबानी मुहल्ला के रहनेवाले महफूज आलम को हिरासत में लिया था. सूत्रों ने बताया कि महफूज आलम लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम का सबसे करीबी रहा है. शेख अब्दुल नईम ने महफूज आलम के बैंक खाते में विदेश से लाखों रुपये मंगाये थे. उस राशि का उपयोग स्लीपर सेल बनाने में किया गया है. गोपालगंज में नईम के रहने के दौरान महफूज से काफी करीबी रिश्ता होने के कारण एनआईए की टीम पहले भी उसे तीन बार दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर चुकी है.
जांच में जब महफूज आलम की नजदीकियों का खुलासा हुआ तो एनआईए की टीम ने कांड संख्या 20/17 में 18 जनवरी को ही महफूज का नाम शामिल करते हुए यह कार्रवाई की है. महफूज की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां लश्कर के नेटवर्क को खंगालने लगी हैं.
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम से है करीबी रिश्ता
लश्कर के माॅड्यूल स्लीपर सेल के नेटवर्क को खंगाल रही है एनआईए