चौकीदार को घोंपा चाकू, गंभीर

दुस्साहस. महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ के विरोध पर हमला इटवां पुल के पास दाहा नदी में स्नान कर रही थीं महिलाएं नशे में धुत युवक पुल पर बैठकर बक रहा था अनाप-शनाप चौकीदार ने हटाने की कोशिश की तो नशेड़ी ने किया हमला थावे : महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर नशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:24 AM

दुस्साहस. महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ के विरोध पर हमला

इटवां पुल के पास दाहा नदी में स्नान कर रही थीं महिलाएं
नशे में धुत युवक पुल पर बैठकर बक रहा था अनाप-शनाप
चौकीदार ने हटाने की कोशिश की तो नशेड़ी ने किया हमला
थावे : महिला श्रद्धालुओं से छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर नशे में धुत एक युवक ने थावे थाने के एक चौकीदार पर चाकू से हमला कर दिया. इससे चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने नशे में धुत हमलावर को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी. बताया गया कि इटवां पुल के पास दाहा नदी में श्रद्धालु महिलाएं स्नान कर रही थीं. इसी दौरान पुल पर बैठक नशे में धुत बैकुंठपुर थाने के दिघवा दुबौली गांव के स्व सीताराम तिवारी का पुत्र बबलू तिवारी अनाप-शनाप बोल रहा था.
इसकी शिकायत महिलाओं ने वहां ड‍्यूटी पर तैनात थावे थाने के चौकीदार रमेश पासवान से की. शिकायत मिलने पर जब चौकीदारी ने नशे में धुत युवक को वहां से हटाने की कोशिश की तो उसने चाकू निकालकर चौकीदार पर हमला कर दिया. चाकू से गोदकर उसके चौकीदार को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इससे चौकीदार घायल होकर नदी के किनारे ही गिर गया.
वहीं, लोगों का शोर सुनकर आसपास ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और तुरंत ही घायल चौकीदार को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में इलाज के लिए ले गये. यहां स्थित चिंताजनक देखकर डॉक्टरों ने चौकीदार को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. खबर लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा था. वहीं, थावे थाने के एसआई संजीव कुमार ने बताया कि नशे में धुत युवक ने चौकीदार को चाकू घोंपकर घायल कर दिया है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version