नेपाल से भी जुड़े लश्कर के तार

शिकंजा. नईम से जुड़े युवाओं की कुंडली खंगाल रहीं एजेंसियां गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान ने गोपालगंज से सिर्फ उत्तर बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी अपने नेटवर्क को मजबूत किया था. नेपाल के रास्ते हवाले से आसानी से टेरर फंडिंग यहां के माॅड्यूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:25 AM

शिकंजा. नईम से जुड़े युवाओं की कुंडली खंगाल रहीं एजेंसियां

गोपालगंज : लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहैल खान ने गोपालगंज से सिर्फ उत्तर बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल में भी अपने नेटवर्क को मजबूत किया था. नेपाल के रास्ते हवाले से आसानी से टेरर फंडिंग यहां के माॅड्यूल स्लीपर सेल तक पहुंचा रहा था. लश्कर की टेरर फंडिंग एवं सीक्रेट मिशन में कई बार महफूज और बेदार बख्त उर्फ धन्नु राजा नेपाल जा चुके थे. आतंकी अब्दुल नईम से जुड़े करीबियों की कुंडली खंगाल रहीं खुफियां एजेंसियों के सामने कई अहम इनपुट मिले हैं. सुरक्षा एजेंसियां उत्तर बिहार के 136 युवाओं की कुंडली की पड़ताल कर रही है,
जो किसी-न-किसी माध्यम से सोहैल खान के करीबी बताये जा रहे हैं या उनके माॅड्यूल स्लीपर सेल से जुड़े होने की संभावना है. नेपाल के रास्ते काफी आसानी से टेरर फंडिंग के अलावा हथियारों को मंगाया जाता था. वैसे तो महफूज के जरिये सुरक्षा एजेंसियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं. महफूज आलम ने कई राज उगले हैं. इस गिरफ्तारी से लश्कर-ए-तैयबा के लिए पैसा जुटाने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ. लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम के साथ महफूज आलम, धन्नु राजा समेत कई युवक बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और जम्मू कश्मीर में लश्कर के ठिकाने बनाने में मदद कर रहे थे.
महफूज कई बार सीक्रेट मिशन में जा चुका है नेपाल
नेपाल के जरिये आसानी से पहुंच रही थी टेरर फंडिंग
उत्तर बिहार के कई युवकों की जुटायी जा रहीं जानकारियां

Next Article

Exit mobile version