पूर्व सरपंच व प्रोपर्टी डीलर के मिले शव, हत्या की आशंका

जदयू नेता टीपी सिंह हत्याकांड में गवाह थे प्रोपर्टी डीलर अजय पटेल गोपालगंज : नगर थाने के साधु चौक के पास एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह सहदुल्लेपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर अजय पटेल (36 वर्ष) और कटघरवा पंचायत के पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव (58 वर्ष) के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 1:05 AM

जदयू नेता टीपी सिंह हत्याकांड में गवाह थे प्रोपर्टी डीलर अजय पटेल

गोपालगंज : नगर थाने के साधु चौक के पास एनएच 28 पर मंगलवार की सुबह सहदुल्लेपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर अजय पटेल (36 वर्ष) और कटघरवा पंचायत के पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव (58 वर्ष) के शव मिलने से सनसनी फैल गयी. परिजनों ने दोनों की हत्या किये जाने आशंका जतायी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अजय पटेल चर्चित जदयू नेता व बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तेज प्रताप उर्फ टीपी सिंह हत्याकांड में गवाह थे.
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी रविरंजन कुमार ने जांच के आदेश दिये हैं.
परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह मंगलवार की सुबह पांच बजे टहलने के लिए दोनों साथ में निकले थे. साधु चौक के पास करीब 5:45 बजे दोनों की मौत होने की सूचना मिली. नगर थाने की पुलिस पहुंची तो दोनों के शव हाइवे पर 50 मीटर की दूरी पर पड़े थे. सिर पर गहरी चोट होने के कारण शरीर खून से लथपथ था. पुलिस दोनों
पूर्व सरपंच व प्रोपर्टी…
को सदर अस्पताल लेकर गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सांसद जनक राम, राजद जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू व पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि दोनों मौत कैसे हुई, इसकी जांच हो रही है. पुलिस ने अज्ञात वाहन से मौत होने की आशंका जतायी है. दाह-संस्कार करने के बाद थाने में लिखित शिकायत देने की बात परिजनों ने बतायी है.

Next Article

Exit mobile version