हुजूर! खुलेआम घूम रहे हत्यारे, दे रहे धमकी
त्रिलोकीनाथ शाही हत्याकांड को लेकर एसपी से लगायी गुहार भोरे : कुचायकोट थाने के बलथरी गांव में तीन फरवरी को हुए त्रिलोकीनाथ शाही हत्याकांड को लेकर कांड के सूचक ने गोपालगंज एसपी के पास गुहार लगायी है, जिसमें कहा है कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, […]
त्रिलोकीनाथ शाही हत्याकांड को लेकर एसपी से लगायी गुहार
भोरे : कुचायकोट थाने के बलथरी गांव में तीन फरवरी को हुए त्रिलोकीनाथ शाही हत्याकांड को लेकर कांड के सूचक ने गोपालगंज एसपी के पास गुहार लगायी है, जिसमें कहा है कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्रवाई शिथिल है. बता दें कि कुचायकोट थाने के बलथरी गांव में तीन फरवरी की सुबह त्रिलोकीनाथ शाही की गला दबा कर हत्या कर दी गयी थी.
इसको लेकर मृतक की बहू विभा शाही ने कुचायकोट थाने में कांड दर्ज कराते हुए सतीश शाही, पुष्पेंद्र शाही, विजय राय, शंभु शाही एवं सुनील शाही पर हत्या का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन, कुचायकोट पुलिस द्वारा इस मामले में शिथिलता बरते जाने को लेकर विभा शाही ने गोपालगंज के एसपी रविरंजन कुमार के पास न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ जान पर खतरे का अंदेशा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.