बिहार : जिले में 100 घंटे में बने 11244 शौचालय
गोपालगंज : जिले ने स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 100 घंटे में ही 11244 शौचालय बनाकर गोपालगंज राज्य का पहला जिला बन गया है. सूत्रों की मानें तो पूर्व में तेलंगाना राज्य के विजया जिले में 100 घंटे में 10 हजार 200 के करीब शौचालय बनाये […]
गोपालगंज : जिले ने स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. 100 घंटे में ही 11244 शौचालय बनाकर गोपालगंज राज्य का पहला जिला बन गया है. सूत्रों की मानें तो पूर्व में तेलंगाना राज्य के विजया जिले में 100 घंटे में 10 हजार 200 के करीब शौचालय बनाये गये थे. इस तरह से यह कहा जा सकता है कि जिले की उपलब्धि पूरे देश में एक रेकॉर्ड है और देश स्तर पर गोपालगंज ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.
17 फरवरी से अभियान शुरू हुआ और 20 फरवरी को लक्ष्य पूरा कर लिया गया. इस उपलब्धि की जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता में डीएम राहुल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस अवधि में 12 पंचायतों, 66 गांवों व 236 वार्डों को भी खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है. प्रेस वार्ता में डीडीसी दयानंद मिश्र, डीआरडीए निदेशक सह जिला जल व स्वच्छता अभियान के सचिव धनंजय कुमार, ओएसडी देवेंद्र प्रताप शाही, स्वच्छता अभियान के अधिकारी रंजय बैठा व वेदांत कुमार आदि मौजूद थे.