22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो जख्मी

हथुआ/सिधवलिया : जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये. पहली घटना हथुआ थाने के बड़कागांव-हथुआ मुख्य मार्ग पर कोईरौली गांव के पास हुई. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के कुल्टी बंगाल गांव का निवासी मो […]

हथुआ/सिधवलिया : जिले के दो थाना क्षेत्रों में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गये. पहली घटना हथुआ थाने के बड़कागांव-हथुआ मुख्य मार्ग पर कोईरौली गांव के पास हुई. बताया गया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के कुल्टी बंगाल गांव का निवासी मो सर्फुद्दीन दर्जी का काम करता था और अपनी ससुराल हथुआ थाने के मछागर लछीराम गांव में रहता था. वह किसी काम से साइकिल चलाते हुए जा रहा था,

इसी क्रम में कोईरौली गांव के पास तेज गति से जा रही बस की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया और दर्द से तड़पने लगा. काफी देर तक कोई भी उसे उठाने या अस्पताल पहुंचाने के लिए सामने नहीं आया. इसी बीच राहगीर फतेहपुर निवासी अफसर अली खान ने दरियादिली दिखलायी और उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. यहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया.

कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत : दूसरी घटना महम्मदपुर थाने के झझवा बाला साह मोड़ के पास एनएच 28 पर हुई. यहां कार व बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये, जिसमें एक व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. बताया गया कि बैकुंठपुर थाने के सिसईं निवासी मैनेजर महतो व शंभु महतो अपनी ससुराल सिधवलिया थाने के लोहिजरा निवासी क्रमश: राजबली महतो व फुलेना महतो के घर आये थे. महम्मदपुर से बाजार कर झझवां होकर लोहिजरा जाने के क्रम में एनएच पार करने के दौरान तेज गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे सिसईं के मैनेजर महतो,
शंभु महतो व लोहिजरा के मनु महतो घायल हो गये. इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने पर घायल शंभु महतो को गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जहां रविवार की देर शाम इलाज के दौरान शंभु महतो की मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें