17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे रेलवे स्टेशन से कप्तानगंज तक एक-एक बिंदु को अधिकारियों ने खंगाला

थावे में देवी वाटिका का हुआ उद्घाटन थावे : पूर्वोतर रेलवे के थावे जंक्शन पर बनाये गये देवी वाटिका के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर जीएम राजीव अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों का भव्य स्वागत रेलकर्मियों ने फुल-माला पहनाकर किया. जबकि, देवी वाटिका का उद्घाटन थावे स्टेशन के पूर्व अधीक्षक यूसी मिश्रा […]

थावे में देवी वाटिका का हुआ उद्घाटन

थावे : पूर्वोतर रेलवे के थावे जंक्शन पर बनाये गये देवी वाटिका के उद्घाटन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के तौर पर जीएम राजीव अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों का भव्य स्वागत रेलकर्मियों ने फुल-माला पहनाकर किया. जबकि, देवी वाटिका का उद्घाटन थावे स्टेशन के पूर्व अधीक्षक यूसी मिश्रा की पोती अदिति मिश्रा से फीता कटवाकर जीएम ने उद्घाटन करवाया. मौके पर उन्होंने नारियल का पौधा लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया,
जबकि रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित रिलिविंग रूम का उद्घाटन स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा से कराया. 11.30 बजे स्पेशल ट्रेन से पहुंचे अधिकारियों ने गार्ड, लोको पायलट रूम में जेनेरेटर व वाचनालय कक्ष में पहुंच कर ट्रेन के कंट्रोल में लगी रजिस्टर कंप्लेन बुक की जांच जीएम ने गहनता से की. वाॅकी-टॉकी, स्नान घर में लाइट नहीं होने पर नाराजगी जतायी. साथ ही विद्युत वरीय मंडल अभियंता एमके सिंह को तत्काल दुरुस्त कराने का आदेश दिया. चालकों से पीने का पानी, बिजली एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी लेकर उसे अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त करने को कहा. शयनयान व प्रतीक्षालय की जांच की. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक पीएन बैठा ने सफाईकर्मी की कमी बताते हुए कहा कि इंप्रेस्ट कैश कम होने के कारण बेहतर सफाई चाहकर भी नहीं हो पा रही.
अहिंसा सेना ने जीएम को सौंपा प्रभात खबर, मांगीं ट्रेनें
अहिंसा सेना के राष्ट्रीय संयोजक रामकुमार मांझी ने गोरखपुर के महाप्रबंधक को छह सूत्री मांगपत्र सौंपकर थावे-छपरा भाया मशरख के बीच चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की मांग की है. थावे जंक्शन से छपरा, बनारस होकर दिल्ली, कोलकाता के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन, थावे-छपरा ट्रेनों का फेरा बढ़ाकर पटना तक करने, थावे से बेतिया तक पैसेंजर ट्रेन चलाने, थावे-सीवान रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन और बढ़ाया जाये. प्रभात खबर में छपी समाचार की प्रति देते हुए राजकुमार मांझी ने कहा कि थावे-मशरख रेलखंड के स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाये.
जीआरपी ने शवगृह का उठाया मुद्दा
निरीक्षण के क्रम में जीआरपी में पहुंचे तो एएसआई शिव शंकर प्रसाद मौजूद थे. उन्होंने जीएम से कहा कि साहब एक कमरे में थाना चलता है. हाजत नहीं है. किसी तरह कैदियों को इसी कमरे में रखना पड़ता है. भागने की संभावना बनी रहती है, जबकि शव को 48 घंटे रखने में काफी कठिनाई होती है. उन्होंने शव रखने के लिए गृह बनाने की मांग की. इस पर जीएम ने सकारात्मक पहल करने की बात कही. रेलवे स्टेशन के बाहर शव रखने के लिए गृह बनाने पर मंथन भी शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें