प्रोपर्टी डीलर की फरसा व टांगी से काटकर हत्या

रात में हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में मचा चीत्कार गोपालगंज : नगर थाने के एकडेरवां गांव में मंगलवार की रात शादी-समारोह से लौट रहे प्रोपर्टी डीलर की अपराधियों ने हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक एकडेरवा मौजे गांव के बाबूजान मियां का पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 4:46 AM

रात में हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में मचा चीत्कार

गोपालगंज : नगर थाने के एकडेरवां गांव में मंगलवार की रात शादी-समारोह से लौट रहे प्रोपर्टी डीलर की अपराधियों ने हत्या कर दी. वारदात के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मृतक एकडेरवा मौजे गांव के बाबूजान मियां का पुत्र 46 वर्षीय असरूद्दीन मियां था. परिजनों ने बताया कि शादी-समारोह से लौटने के दौरान रास्ते में अपराधियों ने रोका, फिर फरसा व टांगी से हमला कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. उधर, सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.
वारदात के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल था. परिजनों ने बताया कि एकडेरवा मौजे गांव के बाबूजान मियां का बेटा असरूद्दीन मियां मंगलवार की रात 9.30 बजे पड़ोसी टोला में मैनेजर यादव के घर शादी समारोह से लौट रहे थे. जैसे ही गांव के बाहर नहर के पास पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने फरसा और टांगी से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज मिलने पर आसपास के ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे, जहां असरूद्दीन खून से लथपथ पड़ा हुआ था. घटना की सूचना परिजनों को मिली. परिजनों के पहुंचने पर उसने हमलावरों के नाम भी बताये. ग्रामीणों की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गयी है. मृतक के पुत्र सलाउद्दीन की तहरीर पर नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन को दबोचा : एकडेरवां में हत्या की घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन आरोपितों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि कांड के मुख्य आरोपित विश्राम सिंह पुलिस की पकड़ से बाहर है. उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जबकि इसी गांव के झूलन अंसारी व भीखू यादव समेत तीन को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ के साथ ही कांड में शामिल आरोपितों की तलाश जारी है.
पुलिस मुखबिर होने की आशंका में हत्या! : ग्रामीणों ने अाशंका जताते हुए कहा कि विश्राम सिंह, भीखू यादव व झूलन अंसारी आदि लोग शराब एवं अन्य अवैध कार्य करते थे. कई बार पुलिस छापेमारी कर चुकी थी. इन लोगों को आशंका था कि असरूद्दीन अंसारी ने ही पुलिस के सामने इनकी मुखबिरी की थी. पुलिस का मुखबिर समझकर ही उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना के बाद से गांव के लोगों में काफी दहशत देखा जा रहा है.
दोहरे हत्याकांड का
नहीं मिला सुराग
नगर थाने के साधु चौक के समीप एनएच 28 पर गत 13 फरवरी को हुई पूर्व सरपंच व प्रोपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. नगर थाना के सहदुल्लेपुर निवासी स्व. बिकाऊ पटेल का पुत्र अजय पटेल (36 वर्ष) वर्ष तथा कटघरवा पंचायत के पूर्व सरपंच व सरेया वार्ड संख्या दो के निवासी स्व. रामायण यादव के पुत्र वीरेंद्र यादव (58 वर्ष) की हत्या कर दी गयी थी. परिजनों ने इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वारदात के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को हत्याकांड में कोई सुराग नहीं मिला.
न्योता कर तुरंत लौटने की बात कह निकला था असरूद्दीन
असरूद्दीन मियां की हत्या के बाद एकडेरवां गांव में शोक का माहौल था, जबकि परिजनों में चीत्कार मचा था. जमीला की पल भर में दुनिया उजड़ गयी. पड़ोसी टोला में शादी समारोह में नेवता कर घर तुरंत लौटने की बात कह कर असरूद्दीन निकला था. बीबी जमीला अपने बेटे सलाउद्दीन तथा अलाउद्दीन व दो बेटियों का बोझ लेकर अपना सूझ-बूझ गंवा चुकी है. एक बेटी की ही शादी कर सकी थी. परिवार के लोगों को संभालने में ग्रामीण व रिश्तेदार जुटे थे. जबकि बुजुर्ग पिता बाबूजान की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.

Next Article

Exit mobile version