वाहनों की टक्कर से किसी का हाथ टूटा तो किसी की पैर

घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी... महनार : थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चमरहरा गांव के समीप बजरंगबली चौक के पास शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर टांड़ा चौरी गांव की बेला देवी पति स्व जगदेव राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 11:37 PM

घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी

महनार : थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित चमरहरा गांव के समीप बजरंगबली चौक के पास शनिवार की दोपहर बाइक से गिरकर टांड़ा चौरी गांव की बेला देवी पति स्व जगदेव राय गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद राहगीरों ने एंबुलेंस से घायल महिला को महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. डॉ राजेश कुमार ने बताया कि महिला का एक हाथ और पैर टूट गया र सिर में भी चोट लगी है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
घायल महिला अपने भतीजे के साथ रिश्तेदार के यहां जा रही थी. इसी दौरान हादसे की शिकार हो गयी. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही महनार थानाध्यक्ष अभय कुमार भी सीएचसी पहुंचे. वहीं सामजसेवी राम अवतार शर्मा ने सीओ और एसडीओ से स्टेशन रोड के सुरहा से लेकर चमरहरा तक सड़क से अतिक्रमण जल्द हटवाने का मांग की है. राम अवतार शर्मा ने कहा अतिक्रमण के कारण हर रोज कोई न कोई राहगीर यहां हादसे के शिकार होते है. स्टेशन के पास सड़क के किनारे ही दर्जन भर मुर्गा का दुकान खुल गया है, जिस कारण आवारा कुत्ते सड़क पर मंडराते रहता है. जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.