बेटे का तिलक और बेटी की शादी से पहले हादसे में पिता की मौत

हादसे के बाद एनएच 28 कुछ देर के लिए हुआ जाम नगर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया उचकागांव के नवादा परसौनी के निवासी थे विजय गोपालगंज : नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 11:37 PM

हादसे के बाद एनएच 28 कुछ देर के लिए हुआ जाम

नगर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया
उचकागांव के नवादा परसौनी के निवासी थे विजय
गोपालगंज : नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के निवासी स्व बिंदा साह के पुत्र विजय कुमार गुप्ता थे. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए वाहनों का परिचालन बाधित रहा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. हादसे के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया.
मृतक गोपालगंज के प्रधान डाकघर में कैंटीन चलाते थे. अगले माह उनके दरवाजे पर बेटी की बरात और बेटे की तिलक आनेवाली थी. परिजनों ने बताया कि प्रधान डाकघर से खाना खाने के लिए बाइक से जा रहे थे. बंजारी के पास एनएच के संपर्क पथ पर पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दिया. हादसे में मौके पर ही विजय कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बोलेरो सवार तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चालक की तलाश शुरू कर दी है.
बेसुध पड़ी पत्नी, हुई बेहोश : हादसे में पति को खोने के बाद पत्नी सीता देवी बेसुध पड़ी थी. घर पर शव पहुंचने के बाद सीता देवी बार-बार बेहोशी की हालत में हो जा रही थी. हालांकि आसपास के लोग महिला को सांत्वना देने में जुटे रहे. परिजनों ने बताया कि परिवार में कमाऊ एकमात्र सदस्य विजय कुमार गुप्ता थे. विजय गुप्ता की मौत होने से परिवार के अलावा आसपास के लोग भी मर्माहत थे. उधर, पुलिस ने हादसे के बाद एंबुलेंस से शव को अस्पताल से घर पहुंचाया.
बेटे का तिलक, बेटी की कैसे होगी शादी : विजय कुमार गुप्ता के बेटे का तिलक अगले महीने 29 अप्रैल को आनेवाला था. इसीदिन बेटी की बरात भी आनेवाली थी. दोनों की शादी होने से पहले ही हादसे ने पिता को छीन लिया. शनिवार को विजय गुप्ता की मौत होने से पूरा परिवार मातम में था. परिजनों के मुताबिक चार बेटे और तीन बेटियों में जितेंद्र कुमार व रिमझिम कुमारी की शादी अगले माह होनेवाली थी.
बोले नगर इंस्पेक्टर
अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.
संजय कुमार, नगर इंस्पेक्टर, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version