कुचायकोट : यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहा एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. खेतों की ओर से उसे भागते देख पहाड़पुर गांव के मनबढ़ू युवकों ने पकड़ लिया. उसे पहले दो- चार हाथ जड़ दिया. उसके पैकेट से एटीएम कार्ड निकाल कर पैसा निकलवाने एटीएम पहुंचे. खाते में महज 75 रुपये ही निकले. बाद में परिजनों को फोन कर 50 हजार रुपये की फिरौती की रकम मांगी. परिजनों को अपहरण कर लेने की सूचना मिली तो उनके पैरों से जमीन खिसक गयी.
आनन- फानन में परिजन रुपये लेकर कुचायकोट पहुंचे. जब पूरा वाकया कुचायकोट पुलिस को बताया गया पुलिस तत्काल एक्टिव हो गयी. घंटों चूहा-बिल्ली का खेल चलता रहा. अंत में पुलिस से घिरा देख हाइवे के किनारे राजू लाइन होटल के पास युवक को छोड़ कर भाग निकले. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है.
क्या है फैक्ट : बरौली नगर के रहने वाले गोविंद पटेल, रमजान अली, धीरज कुमार बाइक से यूपी के सलेमगढ़ गये थे. वहां से बीयर लेकर बरौली जा रहे थे. बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस रविवार की शाम वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस को देख कर बाइक से उतर कर धीरज कुमार भाग निकला. वहीं, 11 बोतल बीयर व बाइक के साथ गोविंद पटेल, रमजान अली गिरफ्तार कर लिये गये. युवक भाग कर खेतों की ओर से कुचायकोट बाजार जा रहा था. तभी पहाड़पुर के कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया. उनकी मंशा थी कि इनसे मोटी रकम की वसूली हो जाये. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया.
मोबाइल नेटवर्क खंगाल रही पुलिस : कुचायकोट पुलिस बरौली के गणेश प्रसाद की तहरीर पर कांड दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है. मोबाइल नेटवर्क के जरिये बदमाश युवकों की तलाश शुरू हो गयी है. पहले भी पहाड़पुर गांव के ये युवक शराब के धंधेबाजों को पकड़कर मारपीट कर उनके पास मौजूद रुपये, शराब आदि को छीन लेते थे. पुलिस अब इन युवकों पर कार्रवाई करने में जुटी है.
पुलिस को देख चकमा देकर भागा युवक, पहाड़पुर में गांव के बदमाशों ने पकड़ा
मांगी 50 हजार की फिरौती
फिरौती की राशि लेकर देने पहुंचे थे युवक के परिजन
ब्लॉक के पीछे रुपये लेकर बुला रहे थे बदमाश
बरौली के धीरज कुमार के अपहरण कर फिरौती की राशि मांगे जाने की जानकारी उसके पिता गणेश प्रसाद ने शाम 6.10 बजे कुचायकोट थानेदार अवधेश कुमार को दी. पुलिस ने जाल बिछाना शुरू किया. बदमाशों ने फोन पर ब्लॉक के पीछे रुपया लेकर आने को कहा जहां सादे वेश में पुलिस के जवान पहुंच गये. परिजनों के आने पर वहां कोई नहीं मिला. बदमाशों ने पुलिस को देख लोकेशन बदल लिया. पुन: परिजनों ने उसी नंबर पर संपर्क किया तो हाइवे पर राजू लाइन होटल पर बुलाने लगे. पुलिस की टीम वहां भी जाल बिछायी. पुलिस को देख बदमाश युवक को छोड़कर भाग निकले.