अब काॅमर्शियल वाहनों का उपयोग करेंगे अधिकारी

गोपालगंज : अब अधिकारियों को भी कामर्शियल वाहनों का उपयोग करना होगा. वैसे अधिकारी जिनके विभाग में विभागीय वाहन नही हैं वे कामर्शियल वाहनों को ही किराये पर रख सकते हैं. प्राइवेट वाहनों को किराये पर रखना कानूनन अपराध होगा. वहीं सभी गाड़ियों में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाये जाने पर भी जिला परिवहन पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 4:44 AM

गोपालगंज : अब अधिकारियों को भी कामर्शियल वाहनों का उपयोग करना होगा. वैसे अधिकारी जिनके विभाग में विभागीय वाहन नही हैं वे कामर्शियल वाहनों को ही किराये पर रख सकते हैं. प्राइवेट वाहनों को किराये पर रखना कानूनन अपराध होगा. वहीं सभी गाड़ियों में हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाये जाने पर भी जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा जोर दिया गया. साथ ही वाहन किस विभाग का है, वाहन पर नेम प्लेट लगा होना चाहिए.

अधिकारियों की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव ने आगाह करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सख्त निर्देश लागू किया गया है जिसको लेकर आगामी एक अप्रैल से परिवहन विभाग के द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जायेगा. जांच अभियान में आम से लेकर खास तक कोई भी पकड़े जाते हैं तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. ऐसी स्थिति में समय रहते हुए परिवहन विभाग के निर्देशानुसार अपने वाहन में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने से लेकर काॅमर्शियल वाहनों का उपयोग करना सुनिश्चित करें.

बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version