दूूसरे दिन नप ने वसूला “46 हजार होल्डिंग टैक्स
गोपालगंज : मंगलवार को शहर के होल्डरों ने 46 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किया. पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन शहरवासियों ने अधिक रुपये जमा किये. गौरतलब है कि होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए नगर पर्षद वार्डवार कैंप लगा रहा है. अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड संख्या दो, पांच, […]
गोपालगंज : मंगलवार को शहर के होल्डरों ने 46 हजार रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में जमा किया. पहले दिन की अपेक्षा दूसरे दिन शहरवासियों ने अधिक रुपये जमा किये. गौरतलब है कि होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए नगर पर्षद वार्डवार कैंप लगा रहा है. अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड संख्या दो, पांच, छह तथा सात में कैंप लगाया गया. टैक्स कलेक्टर छोटेलाल यादव ने बताया कि दूसरे दिन कुल 46500 रुपये 43 लोगों ने जमा किया. बुधवार को वार्ड संख्या 08, 09, 10, 11, 12 व 26 में कैंप लगाये जायेंगे.