1.65 लाख की ठगी के बाद युवक को किया गायब

बैकुंठपुर : कतालपुर गांव के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर किश्तवार 1.65 लाख रुपये की ठगी की गयी. साथ ही बाद में युवक को लापता कर दिया गया. घटना के संबंध में लापता युवक के पिता जितेंद्र पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 5:44 AM

बैकुंठपुर : कतालपुर गांव के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर किश्तवार 1.65 लाख रुपये की ठगी की गयी. साथ ही बाद में युवक को लापता कर दिया गया. घटना के संबंध में लापता युवक के पिता जितेंद्र पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कहा है कि पिछले वर्ष पटना के नाला रोड संख्या 42 में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उनके पुत्र जैनेंद्र कुमार पांडेय की मुलाकात शिवपूजन सिंह, रुपाली रतन, राधेश्याम सिंह तथा अभिमन्यु कुमार से हुई.

बातचीत के दौरान वे सभी आपस में काफी घुलमिल गये . उसके बाद सभी लोग जैनेंद्र के घर आये और जितेंद्र पांडेय से बोले कि हम आपके बेटे की नौकरी दो लाख रुपये में मर्चेंट नेवी में करा देंगे . उसके बाद जितेंद्र पांडेय ने बेटे की नौकरी के लालच में किश्तवार एक लाख 65 हजार दे दिए. रुपये लेने के बाद आरोपित जैनेंद्र को लेकर नौकरी दिलाने चले गये , लेकिन जब महीनों बाद भी जैलेन्द्र के बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं चल सका, तब वे हुए बेचैन होकर आरोपितों से फोन पर संपर्क करने लगे.

इसी बीच आरोपितों ने बताया कि जैलेंद्र कहीं गुम हो गया है . हताश जितेंद्र पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बेटे की हत्या की आशंका भी जतायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version