एमडीएम में गड़बड़ी, तीन एचएम निलंबित
आठ हेडमास्टरों के वेतन भुगतान पर लगी रोक समीक्षा बैठक में डीपीओ ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट गोपालगंज : माध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर तीन हेडमास्टरों को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीपीओ ने की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया. उन्होंने बताया […]
आठ हेडमास्टरों के वेतन भुगतान पर लगी रोक
समीक्षा बैठक में डीपीओ ने डीएम को सौंपी रिपोर्ट
गोपालगंज : माध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर तीन हेडमास्टरों को निलंबित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीपीओ ने की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में हो रही धांधली को लेकर विद्यालयों की जांच करायी गयी. जांच के क्रम में व्यापक पैमाने पर अनियमितता मिलने के बाद कुचायकोट प्रखंड के मध्य विद्यालय बेलवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलही उर्दू व उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकटिया के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है.
वहीं, राजकीय बुनियादी विद्यालय चैलवा के हेडमास्टर को निलंबित करने को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण को अनुशंसा की गयी है. मध्य विद्यालय तिवारी मटिहनिया एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर के हेडमास्टर को निलंबित किये जाने को लेकर बीडीओ को अनुशंसा भेजी गयी है. वहीं भवन निर्माण के कार्यों में गड़बड़ी को लेकर सर्वशिक्षा अभियान की रिपोर्ट पर आठ हेडमास्टरों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इनमें प्राथमिक विद्यालय अमही मिश्र, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छाप मठिया, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़की छठियाव, प्राथमिक विद्यालय नारापट्टी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छाप पूरब टोला, प्राथमिक विद्यालय हरपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुपही दर्जीपट्टी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चौमुखा पोखर भिंडा के हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है.
वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीपुर, नवसृजित प्राथमिक
विद्यालय दर्जीपट्टी, प्राथमिक विद्यालय पिपरही, नवसृजित प्राथमिक विद्यलय राजपुर खास के भवन निर्माण में गड़बड़ी को लेकर हेडमास्टर को निलंबित किये जाने को लेकर नियोजन इकाई को डीपीओ स्थापना के द्वारा अनुशंसा की गयी है. शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से हेडमास्टरों में हड़कंप मच गया है.