स्पीडी ट्रायल के लिए 10 दिनों में जमा होगी चार्जशीट

गोपालगंज : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज पांडेय की कोर्ट में पुलिस ने गुरुवार को मासूम बच्ची के बयान को दर्ज कराया. अस्पताल में स्थिति में सुधार होने के बाद कोर्ट पहुंची बच्ची ने कहा कि उसके चाचा ने उसे 10 अप्रैल को चाउमीन खिलाने की बात कह कर घर के बगल में स्थित स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 4:42 AM

गोपालगंज : प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज पांडेय की कोर्ट में पुलिस ने गुरुवार को मासूम बच्ची के बयान को दर्ज कराया. अस्पताल में स्थिति में सुधार होने के बाद कोर्ट पहुंची बच्ची ने कहा कि उसके चाचा ने उसे 10 अप्रैल को चाउमीन खिलाने की बात कह कर घर के बगल में स्थित स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया. लहूलुहान होकर बेटी जब घर पहुंची तो परिजनों ने पहले लोकलाज के डर से चुप्पी साध ली. बगल के डॉक्टर से इलाज भी कराया.

19 अप्रैल को बच्ची की हालत बिगड़ने पर रातोंरात बच्ची को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस को जब सूचना मिली तो कार्रवाई शुरू हुई. डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद बच्ची को ब्लड चढ़ाकर जान बचायी. इधर, महिला थाने की पुलिस और मीरगंज थाने की पुलिस छापेमारी कर आरोपित चाचा गोविंदा कुमार बैठा को गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया. मासूम बच्ची गुमशुम थी. कोर्ट ने बच्ची के बयान को गंभीरता से लेकर पुलिस को निर्देश दिया कि न्यायालय में 10 दिनों के अंदर चार्जशीट सौंपें. पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाने की तैयारी में है.

बच्ची की सेहत में सुधार, मिली छुट्टी : सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीड़ित बच्ची के सेहत में अब सुधार होने लगा है. डॉक्टरों ने पहले के अपेक्षा अब स्वस्थ्य होते देख अस्पताल से छुट्टी दे दी. परिजन बच्ची को लेकर अपने घर लौट गये. विदित हो कि मीरगंज थाने के एक गांव में सात वर्षीया बच्ची के साथ उसके चाचा ने ही 10 अप्रैल को रेप किया था.
खुलासा
कोर्ट में पीड़ित बच्ची ने कहा, चाचा ने चाउमीन खिलाने की बात कह कर स्कूल में ले जाकर कर किया दुष्कर्म
परिजन लोकलाज के भय से नहीं कर रहे थे शिकायत
बच्ची की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में खुली घटना की पोल
बच्ची का ब्लड सैंपल एसएफएल जांच में भेजा
बच्ची को गोद में उठाये परिजन अदालत पहुंचे थे. महिला थानाध्यक्ष सरिता कुमारी ने बताया कि पुलिस बच्ची का ब्लड सैंपल लेकर एसएफएल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही हैं. एसएफएल की रिपोर्ट आते ही स्पीडी ट्रायल के लिए पुलिस 10 दिनों के अंदर चार्जशीट सौंपने की तैयारी कर ली है. सभी बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर कोर्ट में पूरी रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि आरोपित को तीन माह के अंदर सजा दिलायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version