मशीन की चपेट में आने से मासूम की मौत
गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मासूम डेविड की मौत घर के इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम गोपालगंज/मांझा : गेहूं की दौनी के दौरान मशीन की चपेट में आने से मांझा थाने के कोईनी गांव के सुरेंद्र राम के मासूम पुत्र डेविड कुमार की मौत हो गयी. घर के इकलौते […]
गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में हुई मासूम डेविड की मौत
घर के इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
गोपालगंज/मांझा : गेहूं की दौनी के दौरान मशीन की चपेट में आने से मांझा थाने के कोईनी गांव के सुरेंद्र राम के मासूम पुत्र डेविड कुमार की मौत हो गयी. घर के इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, घर पर सांत्वना देनेवालों का तांता लगा रहा. बताया गया कि सुरेंद्र राम मजदूरी कर जमा किये गये गेहूं के पौधे की दौनी ट्रैक्टर व मशीन से कर रहे थे. इसी दौरान पास में खेलते-खेलते उनका सात वर्षीय पुत्र डेविड कुमार वहां पहुंचा और मशीन की चपेट में आ गया.
इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया तो आनन-फानन में परिजन उसे लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. यहां प्रारंभिक इलाज के बाद स्थिति चिंताजनक होने पर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही मासूम की मौत हो गयी. उधर, मासूम की मौत से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. मृत मासूम अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत से दादी फुलझड़ी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
थावे के भुसांव में दौनी के दौरान थ्रेसर की चपेट में आयी महिला, कटा हाथ