गाेपालगंज : दहेज में नहीं मिली थी बुलेट, 11 साल बाद पत्नी को घर से निकाल दिया

गोपालगंज : बुलेट बाइक की मांग करते हुए पति ने शादी के 11 वर्ष बाद पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. चारों तरफ निराश पत्नी ने महिला थाने में आवेदन देकर परिवार को बचाने की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला थावे थाने के बाजार के रहने वाली विनती की शादी 2007 में बैकुंठपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:49 AM

गोपालगंज : बुलेट बाइक की मांग करते हुए पति ने शादी के 11 वर्ष बाद पत्नी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. चारों तरफ निराश पत्नी ने महिला थाने में आवेदन देकर परिवार को बचाने की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला थावे थाने के बाजार के रहने वाली विनती की शादी 2007 में बैकुंठपुर थाने के दिघवा के रहने वाले शंतू सिंह के साथ हुई थी.

शादी के बाद ससुराल जाने पर दहेज में बाइक नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. ड़ेढ वर्ष बाद पति नौकरी करने विदेश चला गया. लगभग छह साल विदेश में रहने के बाद वापस लौटा तो फिर से पत्नी को प्रताड़ित करने लगा और मारपीट कर घर से निकाल दिया. महिला अपने मायके रहने लगी. कई बार पंचायती हुई, लेकिन बात नहीं बनी. इसी बीच महिला को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी करने के तैयारी में है. महिला को जानकारी मिली तो वह महिला थाने में पहुंचकर आवेदन दिया, जिसमें पति शंतू सिंह समेत आठ लोगों को आरोपित बनाया. वहीं, कुचायकोट थाना क्षेत्र के नवका टोला की रहनी वाली हुस्न आरा की शादी महम्मदपुर थाने के जोगी टोला गांव के मो आरिफ के साथ एक साल पहले हुई थी.

ससुराल जाने पर दहेज में एक लाख रुपये की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा. पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश करती रही. लेकिन, उसके ससुराल वालों ने एक न सुनी और उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने महिला थाने में आवेदन देकर पति समेत तीन लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version