गोपालगंज : यूपी गये थे शादी का जश्न मनाने. लौटने के क्रम में मौत की सौगात मिली. यह दृश्य देखने को मिला सोमवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर. दृश्य देख लोगों की रूह कांप उठी. डिवाइडर में जोरदार […]
गोपालगंज : यूपी गये थे शादी का जश्न मनाने. लौटने के क्रम में मौत की सौगात मिली. यह दृश्य देखने को मिला सोमवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर. दृश्य देख लोगों की रूह कांप उठी. डिवाइडर में जोरदार टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मारुति कार में बैठी महिला की मौत हो चुकी थी और उसमें सवार उनके पति गंभीर रूप से घायल थे.
साथ ही चालक भी घायल हुआ, लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया. जानकारी के अनुसार, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड निवासी शंभु प्रसाद अपनी पत्नी मतूरन देवी उर्फ मनोरमा देवी के साथ यूपी के गोरखपुर में शादी समारोह में शामिल होकर उक्त कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तमकुही राज के समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर नीलगाय को बचाने के क्रम में कार डिवाइडर से टकरा गयी. इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और मतूरन देवी उर्फ मनोरमा देवी की मौत हो गयी. जबकि, शंभु प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये व चालक भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और घायल शंभु प्रसाद का तमकुही पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल अस्पताल में भेज दिया.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं शंभु प्रसाद
गंभीर रूप से घायल शहर के कारोबारी शंभु प्रसाद को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती किया है. उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इनके मुहल्ले के वार्ड पार्षद राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शंभु प्रसाद को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचाने की व्यवस्था की. वहीं, उनकी मृत पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. सोमवार की देर शाम तक शव के गोपालगंज पहुंचने की संभावना है.
मौत की सूचना पर परिजनों में मचा चीत्कार
सड़क हादसे में महिला की मौत की खबर सोमवार की सुबह मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर के लगभग सभी लोग विभिन्न वाहनों पर सवार होकर तमकुही व गोरखपुर के लिए रवाना हो गये. यही नहीं, रिश्तेदारों व दोस्तों में शामिल शहर से काफी संख्या में लोग भी तमकुही चले गये. घटनास्थल व अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. यहां बता दें कि मृतका के पुत्र शैलेश कुमार गुप्ता भी कारोबारी हैं और जादोपुर रोड में ही फूड प्लाजा रेस्टोरेंट के संचालक हैं. इनके भी कई दोस्त घटनास्थल व अस्पताल गये हैं.