सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति आईसीयू में भर्ती
गोपालगंज : यूपी गये थे शादी का जश्न मनाने. लौटने के क्रम में मौत की सौगात मिली. यह दृश्य देखने को मिला सोमवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर. दृश्य देख लोगों की रूह कांप उठी. डिवाइडर में जोरदार […]
गोपालगंज : यूपी गये थे शादी का जश्न मनाने. लौटने के क्रम में मौत की सौगात मिली. यह दृश्य देखने को मिला सोमवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर. दृश्य देख लोगों की रूह कांप उठी. डिवाइडर में जोरदार टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मारुति कार में बैठी महिला की मौत हो चुकी थी और उसमें सवार उनके पति गंभीर रूप से घायल थे.
साथ ही चालक भी घायल हुआ, लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया. जानकारी के अनुसार, गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड निवासी शंभु प्रसाद अपनी पत्नी मतूरन देवी उर्फ मनोरमा देवी के साथ यूपी के गोरखपुर में शादी समारोह में शामिल होकर उक्त कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तमकुही राज के समीप स्थित गाजीपुर चेकपोस्ट के पास एनएच 28 पर नीलगाय को बचाने के क्रम में कार डिवाइडर से टकरा गयी. इससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और मतूरन देवी उर्फ मनोरमा देवी की मौत हो गयी. जबकि, शंभु प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये व चालक भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और घायल शंभु प्रसाद का तमकुही पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रेफर कर बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल अस्पताल में भेज दिया.