कटेया में चोरों ने उड़ायी लाखों की संपत्ति

कटेया : बुधवार की रात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए कटेया थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इस घटना में चोरों ने दस हजार नकद समेत दो लाख से अधिक के गहनों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कटेया पुलिस ने मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 4:29 AM

कटेया : बुधवार की रात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए कटेया थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. इस घटना में चोरों ने दस हजार नकद समेत दो लाख से अधिक के गहनों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कटेया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि बुधवार की देर रात सोहनरिया बाजार निवासी मोबिन मियां के घर के लोग खाना खाकर छत पर सो रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से घर में घुस कर घटना को अंजाम दे दिया. चोरों ने इस घटना में गहने एवं दस हजार नकद की चोरी कर ली और घर से निकल गये.

आधी को रात मोबिन मियां की पत्नी नूरजहां खातून की नींद खुली और छत से नीचे आयी तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला पड़ा है. घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. उसके बाद उन्होंने शोर मचाया, तो उनके परिजन नीचे आयेऔर टॉर्च की रोशनी जलाकर इधर-उधर देखने लगे. उनके घर से पूरब कुछ ही दूरी पर (खाड़) नहर के पास झाड़ियों में सूटकेस टूटे हाल में पड़ा था और उसका सारा समान गायब था. सुबह उठकर परिजनों ने इस घटना के बारे में थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना के अवर निरीक्षक अब्दुल मन्नान ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं कटेया के लोकायन मंच के संयोजक कौशल किशोर मिश्र ने चोरों की गिरफ्तारी एवं सोहनरिया बाजार में पुलिस चौकी की मांग की.

Next Article

Exit mobile version