केसठ-सरैया रजवाहा नहर मार्ग हुआ जर्जर
केसठ : प्रखंड के केसठ-सरैया डुमरांव राजवाहा नहर मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क का पिछले वर्ष जीर्णोद्धार हुआ था. फिलहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. सड़क की दोनों किनारे पर मिट्टी के कटाव होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. कई […]
केसठ : प्रखंड के केसठ-सरैया डुमरांव राजवाहा नहर मार्ग जर्जर होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क का पिछले वर्ष जीर्णोद्धार हुआ था. फिलहाल सड़क पर जगह-जगह गड्ढे उभर आये हैं. सड़क की दोनों किनारे पर मिट्टी के कटाव होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. कई बार मिट्टी, गिट्टी और बालू से लदा ट्रक एवं ट्रैक्टर पलट पलट गये हैं. इसके अलावा छोटे वाहनों को भी आवागमन में परेशानी होती है.
वाहनों के फंसने व पलटने के कारण कभी-कभी जाम भी लग जाता है. इस नहर मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग जिला मुख्यालय बक्सर व अनुमंडल मुख्यालय डुमरांव की ओर जाते हैं. यह मार्ग एनएच 30 एवं एनएच 120 को भी जोड़ता है, जिससे ग्रामीण आरा, पटना, डेहरी, रोहतास, उत्तरप्रदेश के वाराणसी, बलिया, गाजीपुर समेत अन्य स्थानों की ओर जाते हैं.