बैठक में छाया करोड़ों के घोटाले का मामला

गोपालगंज : सदर प्रखंड में बीडीसी की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें पैक्स में हुए घोटाले का मामला अधिकतर सदस्यों ने उठाया. भीतभेरवा समेत अन्य पैक्स में करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. बीडीओ किरण कुमारी ने इस मामले में तत्काल टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 4:49 AM

गोपालगंज : सदर प्रखंड में बीडीसी की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें पैक्स में हुए घोटाले का मामला अधिकतर सदस्यों ने उठाया. भीतभेरवा समेत अन्य पैक्स में करोड़ों रुपये के घोटाले को लेकर सदस्यों ने जम कर हंगामा किया. बीडीओ किरण कुमारी ने इस मामले में तत्काल टीम गठित कर जांच कराने का भरोसा दिलाया.

सदस्यों ने सर्वसम्मति से जांच कराकर ग्राहकों का पैसा वापस करने का निर्णय लिया. उप प्रमुख राधेश्याम सहनी ने सार्वजनिक तालाबों पर हो रहे भू माफियाओं के द्वारा कब्जा के मामले को गंभीरता से उठाया. इसके अलावा मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र का मामला छाया रहा. प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर बुधवार को आवश्यक रूप से एनएनएम उपस्थित होकर पोषक एरिया के बच्चों टीकाकरण की जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शक्ति सिंह को सौंपी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीसी अशोक साह, लुटावन चौधरी, मीनू देवी, शैलेंद्र प्रसाद, मुखिया अरविंद कुमार पप्पू, परवेज आलम, रंजन सिंह, कृष्णा यादव, शाहिम अंजुम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version