सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा कोर्ट में दर्ज
गोपालगंज : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित किशोरी की बहन के बयान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्व विभूति गुप्ता की अदालत में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पीड़िता ने अपनी बहन के ऊपर हुई अत्याचार की कहानी बयां की है. पीड़ित किशोरी का कहना है कि बहन के साथ सामूहिक […]
गोपालगंज : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित किशोरी की बहन के बयान पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विश्व विभूति गुप्ता की अदालत में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पीड़िता ने अपनी बहन के ऊपर हुई अत्याचार की कहानी बयां की है. पीड़ित किशोरी का कहना है कि बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म का विरोध किया तो उसके साथ भी छेड़छाड़ की गयी. मांझा थाना क्षेत्र के मधुसरेया गांव की पीड़ित किशोरी की बहन का कहना है कि 15 दिन पूर्व वह अपने घर में बहन के साथ थी.
परिवार में कोई नहीं था. गांव के ही कुछ लोग घुस गये तथा दोनों बहनों को पकड़ लिया तथा छेड़खानी करने लगे. दोनों बहनों ने विरोध किया तो एक बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया तथा उसके साथ छेड़खानी की गयी. शोरगुल सुनकर परिजन तथा कुछ लोग आये तो आरोपित धमकी देकर भाग चले. पीड़ित ने गांव के ही नौ लोगों को आरोपित बनाते हुए न्याय की गुहार लगायी है.