ट्रक-बोलेरो में टक्कर, छह घायल
गोपालगंज : शहर के एनएच 28 पर मंगलवार की अहले सुबह बंजारी ओवरब्रिज के पास ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया कि एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग […]
गोपालगंज : शहर के एनएच 28 पर मंगलवार की अहले सुबह बंजारी ओवरब्रिज के पास ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गये. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया गया कि एक बोलेरो पर सवार कुछ लोग सासामुसा की तरफ से आ रहे थे तभी बंजारी ओवरब्रिज के पास बोलेरो और ट्रक की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि काफी दूर तक इसकी आवाज सुनायी दी. आसपास के लोगों ने घायलों को बोलेरो से बाहर निकाला तथा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज हुआ. घायलों में जनार्दन प्रसाद, उनकी पत्नी बुटन देवी, चैनपुर के शिवपूजन रावत, अजीत कुमार और प्रियंका कुमारी शामिल हैं. वहीं, गंभीर रूप से घायल बुटन देवी और प्रियंका देवी को डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.