यूपी से जुड़े अपराधियों पर रखें कड़ी नजर

सारण डीआईजी ने किया कांडों का रिव्यू लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश हथुआ : सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने हथुआ अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कांडों का रिव्यू किया. लंबित कांडों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थानेदारों को टास्क सौंपा. कहा, आम लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 3:48 AM

सारण डीआईजी ने किया कांडों का रिव्यू

लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया निर्देश
हथुआ : सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने हथुआ अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कांडों का रिव्यू किया. लंबित कांडों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थानेदारों को टास्क सौंपा. कहा, आम लोगों से बेहतर संबंध रखें, गांव में सूचना तंत्र को मजबूत करें, यूपी के वैसे अपराधी जो सीमावर्ती इलाके में फन मार रहे हों उन पर कड़ी नजर रखें. साथ ही पशु तस्करी पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया. सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस को कड़ा कदम उठाने तथा वारंटियों की गिरफ्तारी तथा लंबित कांडों के निष्पादन के लिए भी उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस आम जनता से दोस्ताना व्यवहार करे तथा जनता की समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाये. उन्होंने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. मौके पर एसपी रसीद जमां व एसडीपीओ इम्तेयाज अहमद समेत हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version