अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी, आरोपित फरार
Advertisement
गोरखपुर से वापस लौटी सोमरिया, स्थिति गंभीर
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी, आरोपित फरार भोरे : सोमरिया ने कभी सोचा भी नहीं था कि उम्र के अंतिम पड़ाव में उसे अब इशारों से बात करनी होगी. सोमरिया जो दर्द झेल रही है, उसे तो वह बयां भी नहीं कर सकती. खाट पर पड़ी सोमरिया का चेहरा बुरी तरह […]
भोरे : सोमरिया ने कभी सोचा भी नहीं था कि उम्र के अंतिम पड़ाव में उसे अब इशारों से बात करनी होगी. सोमरिया जो दर्द झेल रही है, उसे तो वह बयां भी नहीं कर सकती. खाट पर पड़ी सोमरिया का चेहरा बुरी तरह से सूज गया है. फिलहाल हालात ऐसे हैं कि वह पानी भी नहीं पी रही. परिवार के लोग उसके इशारों को समझ कर उसे चम्मच के सहारे पानी दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को लेकर पुलिस भी काफी सख्त दिख रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी रात उनके ठिकानों पर छापेमारी करती रही. लेकिन, उनका कहीं अता-पता नहीं है.
गोरखपुर से लौटी सोमरिया
अपनी जुबान और होठों को गंवा चुकी सोमरिया को गोरखपुर से वापस घर ले आया गया है. उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो पायी है. सोमरिया अपने बिस्तर पर बेसुध पड़ी है. अपनी जरूरतों को वह इशारों से बता रही है. मामला चाहे जो भी इस तरह की घटना ने एक वृद्धा के अंतिम समय को काफी मुश्किलों से भरा बना दिया है.
कटहल चोरी करने से मना करने पर काट डाली थी जुबान और होंठ
शनिवार की रात कटेया थाने के मगहिया गांव निवासी स्व. ठग सिंह की पत्नी सोमरिया देवी भोरे थाने के कल्याणपुर गांव स्थित अपने बथान पर सोयी थी. रात के लगभग 1.30 बजे दो फुलवरिया थाने के श्रीपुर के दो युवक आये और कटहल की चोरी करने लगे. आवाज सुन कर सोमरिया की नींद खुल गयी और चोरी करने से मना किया. उनकी पहचान खुल न जाये, इसलिए सोमरिया की पिटाई कर उसकी जुबान और होंठ को काट कर उसे नहर में फेंक दिया. रविवार की सुबह परिजन जब भोरे रेफरल अस्पताल लेकर गये तो वहां मौजूद डॉक्टर इलाज करने से इन्कार करते हुए कटेया रेफरल अस्पताल भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम अमित कुमार पराशर ने जांच के आदेश दिये हैं. वहीं, पीड़िता के बड़े पुत्र सुभाष सिंह के बयान प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें श्रीपुर के दो लोगों को आरोपित बनाया गया है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और कांड के अनुसंधान कर्ता मनीष कुमार ने दोनों आरोपितों संजय मालिक और मुन्ना मालिक की गिरफ्तारी के लिए श्रीपुर समेत कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार हो गये. थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के मुताबिक दोनों को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement