10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल जेल जाने का सता रहा था डर तो पत्नी से कराया झूठा केस

गोपालगंज : सेंट्रल जेल जाने के भय से सजायाफ्ता कैदी ने अपनी पत्नी से दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करा ली, जिससे उसे सेंट्रल जेल नहीं भेजा जा सका. फर्जी केस होने का लाभ लेकर वह गोपालगंज जेल में छह वर्षों तक रहा. दहेज उत्पीड़न के केस की सुनवाई के दौरान एसडीजेएम अमित कुमार शर्मा […]

गोपालगंज : सेंट्रल जेल जाने के भय से सजायाफ्ता कैदी ने अपनी पत्नी से दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करा ली, जिससे उसे सेंट्रल जेल नहीं भेजा जा सका. फर्जी केस होने का लाभ लेकर वह गोपालगंज जेल में छह वर्षों तक रहा. दहेज उत्पीड़न के केस की सुनवाई के दौरान एसडीजेएम अमित कुमार शर्मा की कोर्ट में इसका खुलासा हुआ.

कोर्ट में पुलिस और पीड़ित पक्ष की तरफ से साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया जा सका. कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए न सिर्फ केस को झूठा पाते हुए खारिज कर दिया, बल्कि इस मामले में एसपी और जेल अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने को कहा है. इससे पहले भी प्रभात खबर कई मामलों को सामने ला चुका है. क्या है घटना का सच: कुचायकोट थाने के असंदी महुअवा के रहने वाले टूनमून कुशवाहा को वर्ष 2008 में हुई एक हत्या के मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आठ के कोर्ट ने वर्ष 2013 में उम्रकैद की सजा सुनायी. जेल जाने के बाद सजायाफ्ता कैदियों को सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी जेल प्रशासन ने की. 20 अगस्त, 2014 को उसे सेंट्रल जेल भेजना था. उसी दिन उसकी पत्नी ने महिला थाने में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया.

केस दर्ज होने से सेंट्रल जेल जाने से बच गया
टूनमून कुशवाहा वर्ष 2008 में हुई हत्या में नामजद अभियुक्त था. वर्ष 2012 में टूनमून की शादी नगर थाने के मकुनिया गांव में अमृता के साथ हुई. एक साल तक साथ रहे. वर्ष 2013 में टूनमून को उम्रकैद की सजा हो गयी. सेंट्रल जेल जाने पर परिजनों से दूर हो जाता, जिससे पत्नी से भी मुलाकात नहीं हो पाती. कानून का ढाल बनाकर अमृता ने महिला थाने में पति टूनमून कुशवाहा, ससुर ललन कुशवाहा, चचेरा ससुर कन्हैया कुशवाहा तथा देवर मन्नु कुशवाहा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कहा कि बुलेट बाइक तथा डेढ़ लाख रुपये के लिए प्रताड़ित किया जा रहा तथा घर से निकाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें