आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी
भोरे (गोपालगंज) : भोरे में अभी गैंग रेप की चर्चा थमी भी नहीं थी कि एक आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी की घटना सामने आ गयी है. इन घटनाओं ने पूरे इलाके को शर्मसार कर दिया है. आदिवासी महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही […]
भोरे (गोपालगंज) : भोरे में अभी गैंग रेप की चर्चा थमी भी नहीं थी कि एक आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी की घटना सामने आ गयी है. इन घटनाओं ने पूरे इलाके को शर्मसार कर दिया है. आदिवासी महिला के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
बताते चलें कि भोरे थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुए गैंग रेप की घटना को भुला भी नहीं पाये थे कि थाना क्षेत्र के देउरवां गांव में एक आदिवासी महिला के साथ छेड़खानी की गयी है.
बताया जाता है कि देउरवां गांव में ईंट भट्ठा पर काम करने वाली आदिवासी महिला देर शाम अपने कमरे में सोयी थी. इसी दौरान गोपलापुर गांव के एक युवक ने नशे में धुत होकर उसके कमरे का दरवाजा खुलवाया और गालियां देने लगा. विरोध करने पर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. साथ ही जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया.
महिला द्वारा शोर मचाये जाने के बाद युवक वहां भाग निकला. इस मामले में झारखंड की रहनेवाली आदिवासी महिला ने स्थानीय थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
* झारखंड की रहनेवाली है पीड़ित महिला
* नशे में धुत युवक ने दिया घटना को अंजाम