गोपालगंज : डॉक्टर की लापरवाही ने ली तीन नवजातों व मां की जान

गोपालगंज : शहर के चिराई घर के समीप निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही ने तीन नवजातों समेत मां की जान ले ली. इससे आक्रोशित परिजनों ने जम कर हंगामा किया, जिससे डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये. आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक को आग के हवाले करने की कोशिश की, हालांकि नगर थाने की पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2018 5:03 AM

गोपालगंज : शहर के चिराई घर के समीप निजी क्लिनिक में डॉक्टर की लापरवाही ने तीन नवजातों समेत मां की जान ले ली. इससे आक्रोशित परिजनों ने जम कर हंगामा किया, जिससे डॉक्टर व कर्मी फरार हो गये.

आक्रोशित परिजनों ने क्लिनिक को आग के हवाले करने की कोशिश की, हालांकि नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया. परिजनों ने बताया कि आशा के कहने पर विजय राम की पत्नी नीलम देवी को प्रसव पीड़ा होने पर अमर क्लिनिक में भर्ती कराया गया. महिला के पेट में तीन बच्चे थे.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात कही. शनिवार की देर रात अस्पताल के कर्मियों ने ऑपरेशन के नाम पर 16 हजार रुपये जमा करा लिये. उधर, ऑपरेशन के बाद एक-एक कर तीनों नवजात की मौत हो गयी. कुछ ही देर में नीलम देवी ने भी दम तोड़ दिया.

रविवार की सुबह तक डॉक्टर अस्पताल में नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. उधर, घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से मामले की लिखित शिकायत मांगी. नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. लिखित शिकायत नहीं मिली है. इधर, क्लिनिक के संचालक, डॉक्टर व कर्मी के फरार रहने से उनका पक्ष नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version