योजनाओं में लूट खसोट के विरुद्ध अनशन पर बैठी थीं प्रमुख
Advertisement
जांच का भरोसा मिलने पर प्रखंड प्रमुख ने तोड़ा अनशन
योजनाओं में लूट खसोट के विरुद्ध अनशन पर बैठी थीं प्रमुख प्रखंड प्रमुख के आरोपों की जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा गोपालगंज : करप्शन से आजिज होकर सदर प्रखंड के प्रमुख को मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. प्रमुख व उनके साथ बीडीसी सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनशन पर बैठने की खबर […]
प्रखंड प्रमुख के आरोपों की जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा
गोपालगंज : करप्शन से आजिज होकर सदर प्रखंड के प्रमुख को मंगलवार को आमरण अनशन पर बैठना पड़ा. प्रमुख व उनके साथ बीडीसी सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अनशन पर बैठने की खबर मिलते ही प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी हरकत में आ गये. खुद डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ को पूरे मामले की जानकारी लेने तथा अनशन तोड़वाने के लिए भेजे. मौके पर पहुंचे एसडीओ शैलेश कुमार दास ने प्रखंड प्रमुख के आरोपों की जांचकर कार्रवाई का भरोसा दिया. उधर अनशनकारी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. घंटों मान-मनौवल के बाद देर शाम को जूस पिलाकर एसडीओ और बीडीओ किरण कुमारी ने अनशन को तोड़वाने में सफलता पायी. प्रखंड कार्यालय के आगे प्रमुख सविता देवी पंचायत समिति सदस्यों और
सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार की सुबह से अनशन पर बैठी थीं. उनके साथ उचकागांव की प्रखंड प्रमुख रामाशीष सिंह, उपप्रमुख राधेश्याम सहनी आदि ने आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. कोई भी अधिकारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं. मनरेगा का क्रियान्वयन नहीं हो पाया, जिसके कारण सभी पंचायत समिति सदस्य जनता के सामने झूठे बन रहे हैं. मौके पर मांझा के देवीलाल साह, हथुआ के सतेंद्र शर्मा, बैकुंठपुर के प्रदीप राय, मो. परवेज, मुरारी साह, परशुराम कुमार, विकास यादव, रुबिया देवी, भागमनी देवी, नेमी देवी, अशोक साह, शैलेंद्र प्रसाद, संतोष शर्मा, जावेद अख्तर आदि मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement