अतिक्रमण हटाने गये सीओ पर िकया हमला, जेसीबी फूंकी
अपने वाहन में बैठ जान बचाकर भागे अंचलाधिकारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
अपने वाहन में बैठ जान बचाकर भागे अंचलाधिकारी
विजयीपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के कवलाचक बाबू की छावनी टोला में मंगलवार को जेसीबी से अतिक्रमण हटाने के दौरान मलबा में किशोर के दबने की सूचना पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया. विरोध व प्रदर्शन के कारण अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचल पदाधिकारी चंदन कुमार को जान बचाकर भागनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दयाशंकर चौहान के मकान को अतिक्रमण में बने होने का आरोप था.
डीसीएलआर की रिपोर्ट पर अंचल पदाधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे थे. जैसे ही मकान का मलबा गिराया गया दयाशंकर चौहान ने अपने पुत्र रवि चौहान के दब कर बेहोश होने का आरोप लगाया. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने लाठी-डंडा लेकर अंचल पदाधिकारी और जेसीबी चालक पर हमला बोल दिया. अंचल पदाधिकारी अपनी वाहन लेकर भाग निकले. वहीं, जेसीबी लेकर भागने के दौरान चालक फंस गया. ग्रामीणों ने जेसीबी को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि आवेदनकर्ता के प्रभाव में आकर सीओ ने गलत कार्रवाई की है. वहीं, अंचल पदाधिकारी ने कहा कि मामले में शिकायत थी.
डीसीएलआर के निर्देश पर अतिक्रमण को हटाने के लिए जेसीबी लेकर टीम पहुंची थी. सीओ ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है. सीओ ने मलबा में दबकर किशोर के घायल होने की बात को गलत बताया. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया.
व्यवसायी हत्याकांड : चार दोषी