11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि गोल्ड लोन फर्जीवाड़े की जांच के लिए टीम गठित

गोपालगंज : स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा में हुए कृषि गोल्ड लोन का फर्जीवाड़ा अधिकारियों की गले की हड्डी बनता जा रहा है. उधर बैंक के स्तर पर इंटरनल जांच लगभग पूरा हो चुकी है. एजीएम एस सिन्हा कैंप कर पिछले दो दिनों से रेकॉर्ड खंगाल रहे है. फर्जीवाड़े में लिप्त अधिकारियों की बयान […]

गोपालगंज : स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा में हुए कृषि गोल्ड लोन का फर्जीवाड़ा अधिकारियों की गले की हड्डी बनता जा रहा है. उधर बैंक के स्तर पर इंटरनल जांच लगभग पूरा हो चुकी है. एजीएम एस सिन्हा कैंप कर पिछले दो दिनों से रेकॉर्ड खंगाल रहे है. फर्जीवाड़े में लिप्त अधिकारियों की बयान को दर्ज किया गया है. अब रीजनल स्तर पर स्थानीय बैंक अधिकारियों की टीम गठित कर एक-एक लोन को जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है. बैंक के अधिकारी ऋणियों के घर जाकर उनसे लिये गये ऋण को जमा करवाने के प्रयास में हैं. इंटरनल जांच में स्पष्ट हो चुका है कि बिचौलियों की मजबूत सेटिंग में अधिकारी थे,

जो नियमों को ताख पर रखकर कृषि गोल्ड लोन देते चले गये. बैंक में बिचौलियों का कब्जा था. अब अधिकारियों के इंटरनल जांच में सबकुछ साफ होने लगा है. बैंक सूत्रों की माने तो इंटरनल जांच में कई ऐसे ऋणी पाये गये है, जिन्हें खाने तक का ठिकाना नहीं है, उनके पास सोना कहा से आया. स्पष्ट होने लगा है कि मुरलीवाला मार्केंट में मनमोहन गहना लोक के प्रोपराइटर सतीश कुमार प्रसाद ने बैंक के बिचौलियों की सेटिंग पर नकली सोना ऋणियों को उपलब्ध कराया और बैंक में मूल्यांकन भी खुद किया और सभी सोना को शुद्धता की प्रमाणपत्र भी दिया.

इसके एवज में कई ऋण धारकों के एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक भी बिचौलियों और सतीश प्रसाद ने मिल रख ली.
कोलकाता में भी फर्जीवाड़ा कर चुका है सतीश
कृषि गोल्ड लोन के फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड मांझा थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव का रहने वाला सतीश प्रसाद कोलकाता में भी फर्जीवाड़ा कर चुका है. कोलकाता से फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपये हड़प कर गोपालगंज आया और पान के कारोबार से ज्वेलरी के कारोबार तक पहुंचा था. मुरलीवाला मार्केट में मनमोहन गहना लोक नाम से ज्वेलरी की दुकान कर ली. बैंक अधिकारियों को अपने प्रभाव में लेकर स्टेट बैंक का सोना मूल्यांकन करने का काम ले लिया. अब बैंक अधिकारी मान रहे हैं कि सतीश प्रसाद ने पूरी प्लानिंग के तहत बैंक में सक्रिय दलालों के माध्यम से चूना लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें