22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई बनना चाहता है डॉक्टर तो कोई इंजीनियर

गोपालगंज : इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास अधिकांश छात्र-छात्राएं डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं, कुछ छात्र आईएएस व आईपीएस समेत बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स भी करना चाहते हैं. कुचायकोट प्रखंड के बिंदवलिया गांव के रहने वाले अभिनंदन मिश्रा को साइंस में 320 अंक प्राप्त हुआ है. ये इंजीनियर बनना चाहते […]

गोपालगंज : इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास अधिकांश छात्र-छात्राएं डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं, कुछ छात्र आईएएस व आईपीएस समेत बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स भी करना चाहते हैं. कुचायकोट प्रखंड के बिंदवलिया गांव के रहने वाले अभिनंदन मिश्रा को साइंस में 320 अंक प्राप्त हुआ है. ये इंजीनियर बनना चाहते हैं.

वहीं, बैकुंठपुर प्रखंड के हकाम गांव निवासी उज्ज्वल पराशर ने 77 प्रतिशत अंक हासिल किया है. इनकी सफलता से पिता किसान अजय कुमार सिंह एवं माता कुशल गृहिणी नीलम कुमारी ने बताया अब उज्ज्वल डॉक्टर बनना चाहता है. वहीं, भगवानपुर गांव निवासी व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतीथ का छात्र संदीप कुमार भी 65% अंक लेकर सफलता हासिल की है. इसके लिए छात्र के पिता त्रिभूषण प्रसाद, माता मधु देवी व आदर्श शिक्षक एसपी सिंह को खुशी का ठिकाना नहीं है. छात्र संदीप भी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहता है. इसी प्रकार साइंस में पप्पू कुमार यादव को 357, लाइन बाजार की साजिया असगर को 388, थावे के अजीत कुमार उपाध्याय को 336, नीरज कुमार को 350, जयश्री गुप्ता को 378, समर्थ कुमार 362,दीक्षा प्रकाश को 365, रश्मि नेहा को 372 अंक मिले हैं. इसके अलावा हरीश अख्तर, अजीत कुमार व सोनी कुमारी ने भी प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है.

कॉमर्स में 96.72% रिजल्ट
जिले में कॉमर्स में इस साल कुल 96.72 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. कॉमर्स में कुल 428 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 414 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं, इस परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 96.01 रहा है. कुल 276 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 265 छात्र पास हुए हैं. जबकि, छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 98.02 रहा है. कुल 152 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 149 छात्राएं पास हुईं हैं.
कॉमर्स के छात्र बनेंगे सीए
इंटर कॉमर्स में पास हुए छात्र-छात्राएं सीए की पढ़ाई करेंगे और अकाउंटेंट बनेंगे. कॉमर्स में जिले के छात्र अंकित कुमार ने 364, अनु कुमारी ने 363, सोमी कुमारी ने 346, निधि कुमारी ने 331 अंक प्राप्त किये हैं. इन छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अभिभावकों व गुरुजनों को दिया है. इनकी सफलता से घर में खुशी का माहौल है और मिठाइयां खिलायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें