22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपने को लगे पंख, भरेंगे ऊंची उड़ान सफल छात्र-छात्राओं ने कहा, जिंदगी को मिली रफ्तार

गोपालगंज : इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में मिली सफलता से हजारों छात्र-छात्राओं के डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व आईपीएस बनने के सपने को पंख लग गये हैं. परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है और अभिभावक गौरवान्वित हैं. जिले के हजारों घरों में होली और दीपावली का माहौल है […]

गोपालगंज : इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में मिली सफलता से हजारों छात्र-छात्राओं के डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस व आईपीएस बनने के सपने को पंख लग गये हैं. परीक्षा में अच्छे अंक से पास होने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है और अभिभावक गौरवान्वित हैं. जिले के हजारों घरों में होली और दीपावली का माहौल है और मिठाइयां बांटने का दौर लगातार जारी है. सफल छात्र-छात्राओं का कहना है कि अब उन्हें अपने सपने को पूरा करने का भरपूर मौका मिलेगा.

आगे भी कड़ी लगन व मेहनत से पढ़ाई करेंगे और अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे. उधर, इस साल इंटर परीक्षा में बेटों पर बेटियां भारी पड़ी हैं. साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स तीनों संकायों में बेटियों का दबदबा रहा है.

साइंस में 72.84 प्रतिशत हुए पास:
जिले में साइंस में इस साल कुल 72.84 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. साइंस में कुल 22275 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 16227 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं, इस परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 69.89 रहा है. कुल 14660 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 10247 छात्र पास हुए हैं. जबकि, छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 78.50 रहा है. कुल 7615 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 5050 छात्राएं पास हुई हैं.
आर्ट्स में भी छात्राएं रहीं आगे: जिले में आर्ट्स में इस साल कुल 64.30 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. आर्ट्स में कुल 9050 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 5820 परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं, इस परीक्षा में छात्रों की सफलता का प्रतिशत 48.71 रहा है. कुल 2408 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1172 छात्र पास हुए हैं. जबकि, छात्राओं की सफलता का प्रतिशत 69.95 रहा है. कुल 6644 छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 4648 छात्राएं पास हुईं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें