नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिरहा गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बरहीमा चौक से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महमदपुर थाने के जोगिरहा गांव की किशोरी बुधवार की देर शाम अपने बहन के साथ […]
सिधवलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगिरहा गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने बरहीमा चौक से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महमदपुर थाने के जोगिरहा गांव की किशोरी बुधवार की देर शाम अपने बहन के साथ शौच को निकली थी. इसी बीच सिधवलिया थाने के बरहीमा गांव के दो युवक सोनू आलम और उमेश कुशवाहा एक बाइक पर सवार होकर पहुंच गये और उसकी बहन को धक्का देकर किशोरी को उठाकर बाइक से लेकर चले गये.
सोनू नामक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप है. सिधवलिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी बाइक को देख पुलिस ने टॉर्च जलायी. इसी बीच उमेश बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि सोनू पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पीड़िता के बयान पर सोनू और उमेश कुशवाहा के खिलाफ रेप की नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी.