गुरुवार को दहक उठा सूर्य, झुलस उठे लोग

न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक... धूप का तेवर बरकरार पारा फिर 41 के पार गोपालगंज : गर्मी ने एक बार फिर भीषण रूप धारण कर लिया है. गुरुवार को पारा चढ़कर 41 के पार पहुंच गया. बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी सुबह से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2018 4:07 AM

न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक

धूप का तेवर बरकरार पारा फिर 41 के पार
गोपालगंज : गर्मी ने एक बार फिर भीषण रूप धारण कर लिया है. गुरुवार को पारा चढ़कर 41 के पार पहुंच गया. बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी सुबह से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. आसमान में बादलों के जमे रहने के बावजूद धूप ने खूब कहर बरपाया. तीखी धूप में जो भी घर से बाहर निकला, वह तिलमिला उठा. शहर का अधिकतम तापमान एक बार फिर 41 के पार यानी 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. 28.8 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
चक्रवातीय हवाओं का होगा असर: गर्मी की इस आफत के बीच एक राहत भरी खबर मौसम विशेषज्ञ की ओर से जरूर है. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, गोपालगंज के चारों ओर बन रहे वायुमंडलीय माहौल से इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि आठ जून को जिले के आसपास गरज-चमक के साथ बारिश होगी. उन्होंने बताया कि एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र मध्य बंगाल की खाड़ी, बिहार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा एक निम्न वायुदाब की रेखा मध्य पाकिस्तान से निकलकर उड़ीसा तक जा रही है.
वायुमंडल का यह माहौल आने वाले दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश की वजह बन सकता है. बारिश के पहले और दौरान आंधी सरीखी तेज हवा चलने की भी संभावना है.