शिक्षक के घर से दो लाख नकद व लाखों के जेवर की चोरी

चोरी करने घर में घुसा युवक धराया मांझा : थाना क्षेत्र के लंगटूहाता गांव में चोरी करने आये युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अनवरी खातून ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. शनिवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 6:09 AM

चोरी करने घर में घुसा युवक धराया

मांझा : थाना क्षेत्र के लंगटूहाता गांव में चोरी करने आये युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अनवरी खातून ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती है. शनिवार की रात वह अपने पूरे परिवार के साथ छत पर सोयी हुई थी. अचानक एक युवक दीवाल के रास्ते छत पर चढ़ गया और सीढ़ी के रास्ते कमरे के अंदर घुस गया. खट-पट की आवाज से उसके बड़े पुत्र शम्स तबरेज की नींद टूट गयी. उसने उठकर देखा तो एक युवक घर के अंदर घुस रहा था. वह तुरंत मुझे जगाकर बताया.
इसके बाद सीढ़ी के रास्ते में लगे गेट को बंद कर दिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने देखा कि गांव का ही युवक गोविंदा पांडेय घर के अंदर बंद था, जो भागने की हर संभव कोशिश कर रहा है. परिजनों की सूचना पर स्थानीय चौकीदार भूषण यादव पहुंचा और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव को जानकारी दी. इसके बाद मांझा थाने में तैनात एएसआई अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंच उक्त युवक को हिरासत में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version