इफ्तार के दो खजूर से दूर होती है शरीर की कमजोरी

गोपालगंज : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का कहना था कि रोजा रखोगे तो स्वस्थ रहोगे. इसलिए इबादत के माह रमजान में सहरी और इफ्तार में शरीर को स्वस्थ रखनेवाले खाद्य पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए. इससे पूरे साल सेहत सही रहती है. बहुत से लोगों का वजन रोजा रखने के बावजूद बढ़ता है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 1:38 AM

गोपालगंज : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का कहना था कि रोजा रखोगे तो स्वस्थ रहोगे. इसलिए इबादत के माह रमजान में सहरी और इफ्तार में शरीर को स्वस्थ रखनेवाले खाद्य पदार्थों का ही सेवन करना चाहिए. इससे पूरे साल सेहत सही रहती है. बहुत से लोगों का वजन रोजा रखने के बावजूद बढ़ता है. इससे बचने के लिए इफ्तार से सहरी के वक्त तक खूब पानी पीना चाहिए. विभिन्न प्रकार के फलों का सेवन करें, दिन में धूप से बचें. इस प्रकार का प्रयास करना चाहिए कि रोजेदार की नींद पूरी हो. नींद पूरी न होने से शरीर में दिक्कतें हो सकती हैं. इफ्तार के पहले 15-20 मिनट चलने से लोगों का वजन कम हो सकता है.

कुछ लोगों के यहां तेल या घी में तले खाद्य पदार्थ ज्यादा सेवन किये जाते हैं. नयी पीढ़ी समोसा, पकौड़ा, चिप्स खाना पसंद करती है. डॉ कौशर जावेद के अनुसार, इससे पेट खराब होता है, वजन भी बढ़ सकता है. तले खाद्य पदार्थ खाने से बचना चाहिए. इससे प्यास अधिक लगती है. इफ्तार के वक्त दो खजूर सेवन करने से दिन भर की कमजोरी दूर होती है. दिन भर में जो पसीना निकलता है, उसकी कमी इस खजूर से पूरी हो जाती है.

इफ्तार पार्टी का आयोजन : ईद करीब आते ही इफ्तार पार्टी देने का सिलसिला शुरू बढ़ गया है. शहर के आईटी केयर एंड एकेडमी में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के इमाम के अलावा रोजेदार शामिल हुए. वहीं, जादोपुर स्कूल में आयोजित इफ्तार पार्टी में जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद पटेल, महर्षि अनिल शास्त्री आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version