छापेमारी में मंडल कारा से दो चार्जर बरामद

थावे : थाना क्षेत्र स्थित चनावे मंडल कारा में मंगलवार की देर शाम डीएम के आदेश के आलोक में कारा प्रशासन द्वारा औचक तलाशी ली गयी. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि डी नंबर बंदी के बाद मंडल कारा के खंड दो के छह वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. इस दौरान वार्ड दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 4:37 AM

थावे : थाना क्षेत्र स्थित चनावे मंडल कारा में मंगलवार की देर शाम डीएम के आदेश के आलोक में कारा प्रशासन द्वारा औचक तलाशी ली गयी. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि डी नंबर बंदी के बाद मंडल कारा के खंड दो के छह वार्डों की सघन तलाशी ली गयी. इस दौरान वार्ड दो के बाहर दीवार में छिपा कर रखा एक चार्जर और वार्ड छह के बाथरूम में रखा एक चार्जर बरामद किया गया.

बंदियों की तलाशी के साथ ही उन लोगों का सामान और बेड की भी गहन जांच की गयी. इसके साथ ही खंड दो के आसपास सघन जांच की गयी. उन्होंने बताया कि सभी बंदियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कोई भी आपत्तिजनक सामान मिलने पर कठोर और दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चार्जर बरामदगी के मामले में अज्ञात के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तलाशी के दौरान सहायक कारा उपाधीक्षक, मुख्य उच्च कक्षपाल, हवलदार और बीएमपी जवान समेत कारा के पुलिस बल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version