नीतीश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मीरगंज : थावे थाने के बंगरा गांव के नीतीश की गोली मारकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. वैसे पुलिस को घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की प्राथमिक जांच-पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि युवक […]
मीरगंज : थावे थाने के बंगरा गांव के नीतीश की गोली मारकर हुई हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है. वैसे पुलिस को घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार पुलिस की प्राथमिक जांच-पड़ताल में यह बात सामने आयी है कि युवक नीतीश की हत्या कहीं और की गयी थी और शव को छाप-खरगी मोड़ के बीच एनएच के किनारे फेंक दिया गया. इधर, पीड़ित पिता थावे थाने के बंगरा निवासी नंदकिशोर सिंह ने शेखर जी, नंदन कुमार व गुड़िया कुमारी पर मीरगंज थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.